file photo

रायपुर। राज्य के बिलासपुर, रायपुर के साथ ही बस्तर संभाग के जिलों में कल एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग ने कल 07 अपै्रल को इन संभागों के जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में दक्षिण आंध्रप्रदेश से कनार्टक तथा पश्चिमी दिशा में एक द्रोणिका बनी हुई है। यह द्रोणिका ऊपरी हवा में 1.5 किमी की ऊंचाई पर स्थित है। इसके अलावा एक चक्रीय चक्रवाती घेरा मराठवाड़ा और इसके आसपास के इलाकों में 1.5 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है।

इसके प्रभाव से कल 07 अपै्रल को बिलासपुर, रायपुर और बस्तर संभाग में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस सिस्टम के असर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा फिर भी सरगुजा संभाग में मामूली वृद्धि संभावित है। इसके अलावा दुर्ग संभाग में भी एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना जताई गई है। इधर मौसम में आने वाले मामूली बदलाव के बीच राजधानी रायपुर के साथ ही प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान का आंकड़ा अब बढऩे लगा है। पूर्व में यह संभावना जताई जा रही थी कि अपै्रल के प्रथम पखवाड़े में अधिकतम तापमान में कोई खास वृद्धि नहीं होगी। लेकिन अपै्रल माह के शुरूआत के साथ ही अधिकतम तापमान में अब क्रमश: वृद्धि दर्ज की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here