कांकेर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन नहीं करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर के.एल. चौहान ने शिक्षक परदेशी राम मण्डावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अंतागढ़ नियत किया गया है, इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

राज्य शासन के निर्देशानुसार प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को घर-घर जाकर 03 एवं 04 अप्रैल को मध्यान्ह भोजन के सूखा राशन का वितरण करने के निर्देश दिये गये थे, परन्तु अंतागढ़ विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक शाला बडे पिंजोडी में पदस्थ शिक्षक परदेशा राम मण्डावी जो उक्त विद्यालय में मध्यान्ह भोजन के प्रभारी भी हैं, के द्वारा 02 अप्रैल को मध्यान्ह भोजन का सूखा राशन वितरित करने के लिए छात्र-छात्राओं को विद्यालय बुलाया गया और स्वयं अनुपस्थित रहे। कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन नहीं करने पर कलेक्टर के.एल. चौहान ने शिक्षक परदेशी राम मण्डावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here