रायपुर। शहर के जनता कॉलोनी में निवासी उड़ीसा के सेवानिवृत्त लेखाधिकारी शारदाप्रसाद विश्वकर्मा को फेसबुक पर महिला से दोस्ती करना भारी पड़ गया। महिला ने गिफ्ट भेजने के नाम पर 10 लाख रूपए से ज्यादा की धोखाधड़ी कर दी। मिली जानकारी के अनुसार फ रवरी में एलिज़ाबेथ नामक महिला ने फेसबुक में अपनी आईडी से प्रार्थी शारदा प्रसाद विश्वकर्मा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर दोस्त बनाया। तथा स्वयं को तेल व फ ार्मेसी कंपनी की मालिक बताकर प्रार्थी को गिफ्ट भेजने के नाम पर उससे पैसे की मांग की जिस पर प्रार्थी ने अलग अलग समय पर पैसे भिजवाये।

इसके बाद फ़ेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन सहित सुप्रीम कोर्ट के नाम से डराकर मनी लॉन्ड्रिंग केस में फं ़साने की धमकी देते हुए उससे पैसों की मांग की। पैसे अलग-अलग बैंक खातों में ज़मा करवाएं जो कि मुंबई शहर के बताए जा रहे है। प्रार्थी को बताया गया था कि उसे यूके से एक उपहार भेजा गया है। जिसमे फ ॉरेन करेंसी होने के कारण उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। जिसमें प्रार्थी का नाम-पता लिखे होने के कारण उस पर मनी लॉन्ड्रिंग का अपराध दर्ज किया जा रहा है। प्रार्थी को इस मामले में 25 वर्ष की जेल हो सकती है। प्रार्थी ने डर से अलग-अलग दिन में कुल 10 लाख 8 हज़ार रुपए आरोपियों के खाते में ज़मा करवाये। जिसके बाद धोखाधड़ी का शिकार होने की आशंका पर प्रार्थी ने यह पूरी घटना कि शिकायत रायपुर एसएसपी आरिफ शेख़ समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से की थी। जिसकी जांच के बाद गुढिय़ारी थाना पुलिस ने शनिवार को 5 मोबाइल धारक आरोपियों के खिलाफ धारा 420,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here