कवर्धा। 10 अप्रेल को ग्राम रक्से मे शीतला चौक के पास मे गांव के सरपंच व कांग्रेस नेता सहित कुछ गांव के लोग द्वारा कलेक्टर के पारित आदेश का अवहेलना कर उलंघन किया गया है। श कलेक्टर जिला कबीरधाम के पारित आदेश के पालन मे कोविड -19 कोरोना बिमारी फैलाने व संक्रमण होने की संभावना पर इस बिमारी की रोकथाम हेतु संपुर्ण जिले मे धारा 144 जाफौ0 लागू कर एक स्थान पर 05 से अधिक व्यक्ति को एकत्रित होने व सोशल डिस्टेन्स बनाये रखने निदेर्शित किया गया है।

जिसके तहत किसी भी स्थान पर 05 या 05 से अधिक व्यक्ति कोई भी कार्य के लिए एकत्रित नही होने मिटिंग करने एक स्थान पर एकत्रित नही होने के बावजुद भी 10 अप्रैल के शाम 06 बजे ग्राम रक्से शीतला चौक के पास ग्रामीणो के द्वारा मिटिंग (बैठक) कर रहे थे जिसमे ग्रामीण कमलेश कुमार, भुवनेश्वर साहु , प्रकाश खरे , अश्वनी कुमार , बलराम साहु, चोवाराम साहु , मोरज साहु, सभी ग्राम रक्से तहसील लोहारा के द्वारा एकत्रित होकर किसी मुद्दे को लेकर लडाई झगडा कर वाद विवाद झुमा झटकी हो रहे थे इनके द्वारा मानव जीवन के स्वास्थय क्षेम कर संकट कारित करने का प्रयास किया गया आरोपीगणो के द्वारा कलेक्टर के आदेश का अवहेलना किया गया है । जिनके विरूध्द थाना लोहारा मे अपराध क्रमांक 44/20 धारा -188,34 भादवि0 कायम कर आरोपीयो को रिमांड पर भेजा गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here