गर्मी के दिनों में मोटर पंपों के इस्तेमाल पर रोक लगाने हेतु जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

रायपुर। गर्मी के दिनों में लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने हेतु अवैध रूप से मोटर पंपों का इस्तेमाल कर पानी की चोरी करने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने शहर के 05 जोनों के वार्डों में पानी सप्लाई के समय में एक घंटे तक सुबह 6.30 से 7.30 बजे बिजली सप्लाई को बंद करने का आदेश जारी किया है।  गर्मी के दिन शुरू हो गए है और जैसे-जैसे तापमान बढ़ते जाएगा वैसे-वैसे गर्मी भीषण रूप लेते जाएगी। ऐसी स्थिति में अवैध रूप से मोटर पंप के जरिए ज्यादा पानी खिंचकर उसकी चोरी करने वाले  लोगों पर लगाम कसने के लिए जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए है, जिसमें शहर के 05 जोनों के वार्डों में सुबह के समय नलों से पानी की सप्लाई के दौरान एक घंटे (सुबह 6.30 बजे से 7.30 बजे) तक बिजली सप्लाई बंद करने का निर्देश दिया है।

जिन 05 जोनों में एक घंटे बिजली सप्लाई बंद करने के निर्देश दिए गए है उनमें जोन-01, 02, 05, 06 व जोन-07 शामिल है। बिजली सप्लाई बंद रहने से इन जोनों के वार्डों में कोई भी मोटर पंप का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे, जिससे वार्डों के सभी लोगों को पर्याप्त पेयजल मिल सकेगा।  ज्ञात हो कि गर्मी के दिनों में ज्यादा पानी के लालच में कई लोग नलों में अवैध रूप से मोटर पंपों के जरिए पानी खिंचते है, जिसके चलते दूसरे लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता है। परिणाम स्वरूप लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। यहीं नहीं कई लोगों के घरों में किरायेदार परिवार भी रहते है, जिन्हें पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए मकान मालिकों द्वारा अवैध रूप से मोटर पंपों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे लोगों के कारण भी दूसरे लोगों को पानी नहीं मिल पाता है। जिला प्रशासन की इस व्यवस्था के बाद अब नलों से पानी सप्लाई के दौरान बिजली बंद रहने से मोटर पंपों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा जिससे पानी की चोरी भी रूकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here