राज्य में 61780 लोग अभी भी होम क्वारेंटीन में

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गया, जिसे घर भेज दिया गया है। इसके बाद अब प्रदेश में कुल 11 कोरोना संक्रमित मरीज ही शेष है जिनका एम्स रायपुर में उपचार चल रहा है।    स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर द्वारा 18 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जारी बुलेटिन में बताया गया है कि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1991562 से बढ़कर 2074529 जा पहुंची है, वहीं  इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी 130885 से बढ़कर 139378 तक जा पहुंची है।

भारत देश की बात करें तो कोरोना वायरस से अभी तक 32 राज्य प्रभावित है जिनमें संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले 24 घंटे में 13835 से बढ़कर अब 14792 हो गई है, वहीं इस संक्रमण से मृतकों की संख्या 452 से बढ़कर 488 पहुंच गई है। यानी पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में 36 और मरीजों की मौत हो चुकी है।  छत्तीसगढ़ राज्य की बात करें तो देश के अन्य राज्यों की तुलना में यहां कोरोना मरीजों की संख्या गुरूवार शाम तक 16 से घटकर 10 तक आ पहुंची थी, लेकिन प्रदेश के हॉट स्पॉट घोषित कटघोरा में बुधवार की देर रात में 03 और कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये, जिन्हें भी एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है।

इस तरह कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13 पहुंच गई थी। हालांकि कल एक मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित 12 मरीज ही शेष थे।  इन मरीजों में भी एक मरीज आज पूरी तरह से स्वस्थ हो गया जिसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस तरह अब प्रदेश में कुल 11 मरीज ही शेष है, जिनका एम्स रायपुर में उपचार जारी है।  कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ प्रदेश में होम क्वारेंटीन  में रहने वालों की संख्या भी लगातार घट रही है। प्रदेश में कल तक कुल 65911 लोग क्वारेंटीन में थे, जिनमें होम क्वारेंटीन की अवधि पूर्ण करने के बाद अब शेष 61780 लोग ही होम क्वारेंटीन में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here