दंतेवाड़ा और कांकेर के 16स्काउट -गाइड करेंगे केरल में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

दंतेवाड़ा
भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के द्वारा नेशनल इंट्रीगेशन कैंप का आयोजन केरल के ओलाव कोडे पालकड में आयोजन किया गया है। यह कैंप 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित होगा। कैंप के लिए जिला दंतेवाड़ा से एक गाइड कैप्टन एवं 8 गाइड की टीम केरल रवाना हो गई है। ये सभी प्रतिभागी इस कैंप में फोक सांग, फोक डांस, फूड प्लाजा, ट्रेडिशनल कास्ट्यूम, टेªडिशनल फेस्टिवल, ऐग्जीविशन एवं बिना बर्तन के भोजन की प्रतियोगिता में दंतेवाड़ा के एक गाइड प्रभारी एवं 8 गाइड तथा कांकेर जिले के एक स्काउट मास्टर आरके आर्ची एवं 8 स्कउट छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। दंतेवाड़ा से श्रीमती गायत्री पटेल, शिवानी, कविता, दील्पा कीच्चे, पदमा ताती, अंजु अजमेरा, वीणा ठाकुर, मोरका,सुशीला शामिल हैं। इनके चयन से सभी संस्था के प्राचार्य एवं स्टाफ के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं। टीम के रवाना होने के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र झा, जिला आयुक्त गाइड श्रीमती सुमित्रा सोरी, जिला संगठन आयुक्त श्री एसएल शोरी, सहित श्रीमती शैनी रवीद्र, श्रीमती पी नेताम, श्रीमती डी नेताम ने भी बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here