file photo

नई दिल्ली:- भले ही देश में लॉकडाउन (lockdown 3.0) है, लेकिन कोरोना वायरस (coronavirus in india) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। अप्रैल के तीसरे और चौथे हफ्ते में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार काफी कम होती दिखी, जिसके बाद यूं लगा कि कोरोना के मामले अब कम होंगे। लेकिन मई का महीना शुरू होने के बाद से ही मामलों में ऐसी तेजी आई है, जिसने चिंता में डाल दिया है। कुल मामले 50 हजार का आंकड़ा पार कर चुके हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात में फिर से और ताकत से लौटता दिख रहा है।
दिल्ली में दोगुने हुए नए मामले
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 428 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन पहले सिर्फ 206 नए मामले सामने आए थे। इससे पहले 4 मई को 349 मामले, 3 मई को 427 मामले, 2 मई को 384 मामले और 1 मई को 223 मामले सामने आए थे। इसी के साथ दिल्ली में अब तक कुल मामलों की संख्या 5532 पहुंच चुकी है, जबकि मरने वालों की संख्या 65 हो गई है। दिल्ली में 1542 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

महाराष्ट्र में 1233 रिकॉर्ड नए मामले
बुधवार को महाराष्ट्र में 1233 नए रिकॉर्ड मामले सामने सामने आए हैं। इसी के साथ महाराष्ट्र में संक्रमण का आंकड़ा 16,758 पहुंच चुका है। सबसे अधिक मामले मुंबई के हैं, जहां पर संक्रमण 10,714 तक जा पहुंचा है। अब तक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 651 हो गई है।

गुजरात में भी हालात खराब
बुधवार को गुजरात में 380 नए मामले सामने आए। एक दिन पहले ही गुजरात में कोरोना वायरस के 441 नए मामले सामने आए थे। अब गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 6625 हो गई और मरने वालों की संख्या 396 हो गई। सिर्फ अहमदाबाद में ही 291 मामले सामने आ चुके हैं और 25 लोगों की मौत हो गई है।

मध्य प्रदेश के दो ग्रीन जोन हुए ऑरेन्ज
लॉकडाउन 3.0 में झाबुआ और नीमच में बुधवार को 5 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले तक झाबुआ और नीमच ग्रीन जोन में थे, लेकिन अब वह ऑरेन्ज जोन में आ गए हैं। नीमच में मामले सामने आने के तुरंत बाद ही कर्फ्यू लगा दिया गया है। नीमच में एक ही परिवार के 4 लोग सामने आए और झाबुआ में एक महिला में संक्रण दिखा है।

देश में कुल मामले 50 हजार पार
कोरोना वायरस के मामले 50 हजार का आंकड़ा पार कर के 52,935 हो गई है। बुधवार को कोरोना के 3602 मामले सामने आए हैं। मरने वालों की संख्या भी करीब 1700 हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here