विशेष अनुसंधान टीम के द्वारा अब तक हो चुकी दस आरोपियों की गिरफ्तारी

कांकेर। जिले में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के माध्यम से रुपये-समान पहुंचाने वाले जनपद सदस्य मुकेश सलाम सहित एवं सहयोगी राजेन्द्र सलाम को कोईलीबेड़ा से गिरफ्तार किया गया है। दोनो आरोपीयों द्वारा विगत 03 वर्षों से नक्सलियों को अंदरूनी क्षेत्रों में जाकर सामान सप्लाई करने का आरोप है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जनपद सदस्य मुकेश सलाम एवं सहयोगी राजेन्द्र सलाम को विशेष अनुसंधान टीम के द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़क निर्माण कार्य में लगे कंपनी लेंडमार्क इंजीनियर बिलासपुर एवं लेंडमार्क रायल इंजीनियर राजनांदगांव के ठेकेदार अजय जैन, कोमल वर्मा, तापस पालित आरोपीयों द्वारा सीधे तौर पर सड़क निर्माण कार्य के नाम पर नक्सलियों को जूता, वर्दी का कपड़ा, वायरलेस सेट, दवाई, बिजली तार, रुपये एवं अन्य सामग्री राजनांदगांव एवं अन्य शहरों से खरीदी कर पंहुचाया जाता रहा है। आज गिरफ्तार जनपद सदस्य मुकेश सलाम एवं सहयोगी राजेन्द्र सलाम द्वारा नक्सली कमांडर राजु सलाम एवं भास्कर को अंदरूनी जंगलों में ले जाकर उक्त सामानों को दिये जाने का काम किया जा रहा था।
एडिसनल एसपी कांकेर कीर्तन राठौर ने बताया कि 06 सदस्यीय एसआईटी का गठन कर उक्त प्रकरण में शामिल आरोपीयों कि पतासाजी एवं गिरफ्तारी लगातार जारी है। आज 02 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं कुछ अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here