रायपुर .राज्य सरकार ने आज आधा दर्जन IAS अफसरों के विभागों में फेरबदल किया है. अमिताभ जैन को पीडब्ल्यूडी का जहां ACS का चार्ज दिया गया है, वहीं रीना बाबा साहेब कंगाले वाणिज्यकर विभाग की विशेष सचिव बनायी गयी है. वहीं काफी लंबे समय से सेल टैक्स में सचिव रही संगीता पी को आवास एवं पर्यावरण का जिम्मा दिया गया है.
पूर्व मुख्य सचिव अजय सिंह से अब नयी दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन के प्रमुख आवासीय आयुक्त का चार्ज भी ले लिया गया है.चीफ सिकरेट्री से हटाने के बाद बिलासपुर राजस्व मंडल के अध्यक्ष बनाये गये 1983 बैच के IAS अजय सिंह के पास छत्तीसगढ़ भवन का चार्ज मौजूद था, लेकिन आज राज्य सरकार उनसे वो चार्ज भी अब छीन लिया है.
अमिताभ जैन को पीडब्ल्यूडी का एसीएस बनाया गया है. सुबोध सिंह को सचिव पद से हटाये जाने के बाद से ही ये पद खाली पड़ा हुआ था. अमिताभ जैन के बाद PWD का अतिरिक्त चार्ज रहेगा. 1989 बैच के IAS अमिताभ के पास अभी एसीएस वित्त विभाग के साथ-साथ एसीएस वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम विभाग का भी अतिरिक्त चार्ज है.
देवीदयाल सिंह को सचिव आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विकास विभाग तथा आयुक्त आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. 2000 बैच के आईएएस देवीदयाल सिंह के पास अभी पीएचई का चार्ज है.
रीना बाबा साहब कंगाले को वाणिज्य कर विभाग का सचिव बना दिया गया है. हालांकि वाणिज्य कर में आबकारी और पंजीयन शामिल नहीं होगा. उनसे आदिम जाति विभाग का प्रभार ले लिया गया है. वे 2003 बैच की आईएएस हैं.
संगीता पी को आवास एवं पर्यावरण विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. अभी वो वाणिज्य कर विभाग में विशेष सचिव थी. संगीता पी 2004 बैच की आईएएस हैं.
नरेंद्र कुमार पांडेय की सेवा वन विभाग को वापस कर दी गयी है. अभी तक वे संचालक उद्यानिकी विभाग में पदस्थ थे.प्रोफेसर डाक्टर प्रभाकर को संचालक उद्यानिकी एवं मिशन संचालक बागवानी का कार्यभार सौपा गया है. वो कृषि विश्वविद्यालय में फल विज्ञान विभाग में एचओडी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here