कोरबा:- नगर पालिक निगम की माकपा पार्षद मेयर काउंसिल सदस्य सुरती कुलदीप ने आज विधायक व राजस्व आपदा प्रबन्धन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन जय सिंह अग्रवाल और महापौर राजकिशोर प्रसाद के साथ भेंट कर विभिन्न मसलों पर वार्ता की । जिसमें प्रमुख रूप से कुसमुंडा कोरबा मार्ग जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे कोरबा पश्चिम के आम नागरिक जान जोखिम में रखकर आवागमन कर रहे हैं। बरसात में दुपहिया छोटे वाहनों का आना जाना संभव ही नहीं रहेगा ,सुश्री सुरती कुलदीप ने तत्काल सड़क निर्माण शुरू करने की मांग की और तत्काल समतली करण करने की मांग कि गई । उन्होंने मंत्री व महापौर महोदय को बताया खोलार नाला से बाढ़ के कारण प्रेम नगर तट कट जाने से सैकड़ों घर उजड़ने का भय बना हुआ है।

बताना उचित होगा कि निगम सरकार गठन के समय माकपा ने समर्थन शर्त में यह पहली मांग रखी थी तब मंत्री महोदय ने छग सरकार के राहत आपदा फंड से काम करने का आश्वासन दिया गया था। मगर,कोरॉना के कारण इस पर कार्यवाही शुरू नहीं हो पायी। जिससे माकपा पार्षद एवमं पार्टी संशय मे है। सुरती कुलदीप ने तत्काल कार्यवाही करने की मांग मंत्री महोदय से की साथ ही भैरोटाल देशी शराब दुकान हटाने की मांग रखी गई । क्योंकि आए दिन शराबियों द्वारा रास्ते में आने जाने वाले महिलाओं पर हरकत किया जाता है महिलाएं जो नदी नहाने , व आते जाते हैं असुरक्षित महसूस करती हैं।जानकारी के अनुसार पार्षद अनुरोध पर मंत्री जयसिंह द्वारा तत्काल कार्यवाही कर निगम एवं प्रशासन को निर्माण कार्य शुरू करने निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here