कलेक्टर, एसपी कांफ्रेंस के एजेंडा में बिंदु 26 और समय केवल दो घंटे 

रायपुर,अब से कुछ देर पहले  कलेक्टर एसपी और आईजी की बैठक चल रही है, विभिन्न जिलों के कलेक्टर, एस पी , DIG को इसमें प्रश्नों के जवाब देने हैं  लेकिन इस बैठक के एजेंडे और निर्धारित समय ने सवाल पैदा कर दिया है कि आखिर इतने कम समय में इन एजेंडों पर सभी कलेक्टरो से कैसे जानकारी ली  जा सकेगी.उपर से कल शाम इसमें एसपी और आईजी भी जुड़ गए.कल शाम एसपी को संदेश भेजे गए कि उन्हें भी कांफ्रेंस में शरीक होना है. जीएडी ने संशोधित एजेंडा भेजकर चार बिंदु और बढ़ा दिया.
आज की बैठक में 26 बिंदुओं पर सरकार कलेक्टर और एसपी से सवाल जवाब करेगी, बैठक में रेंज आईजी भी मौजूद होंगे. सवाल यह है कि इन सब से कैसे केवल दो घंटे में जैसा कि बताया गया है यह बैठक अपना उद्देष्य सवाल जवाब के साथ अहमियत बनाए रखेगी.
27 जिलो वाले छत्तीसगढ में मुख्यमंत्री प्रत्येक जिले से कलेक्टर और एसपी से मुख़ातिब होंगे याने 54, और समय है केवल दो घंटे का !   तय  समय 11 बजे से 1 बजे तक तय किया गया था  इसके बाद उन्हें शिवरीनारायण जाना है. दो घंटे में सिर्फ सीएम और सीएस समेत मंत्रालय के अफसरों का संबोधन हो सकता है.कलेक्टरों और कप्तानों से कुछ पूछने का मौका नहीं मिलेगा. 26 बिंदुओं पर कलेक्टरों को सिर्फ संक्षि़्प्त में निर्देश दिए जा सकते हैं. इस पर चर्चा संभव नहीं है.
एजेंडा इस प्रकार है-

1 .समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन, परिवहन एवं कस्टम मीलिंग
2. उज्जवला योजना अंतगर्त गैस वितरण की प्रगति
3. वन अधिकार पट्टा
4. अल्पकालीन कृषि ऋण माफी योजना
5. प्रधानमंत्री आवास योजना
6. ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन
7. महात्मा गांधी नरेगा के तहत नवीन पंचायत भवन निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, गोठान तथा डबरी निर्माण
8. गोठान एवं गोचर के लिए प्रत्येक ग्राम में भूमि आरक्षित करने की कार्यवाही
9. आबादी सर्वेक्षण, पट्टा वितरण की स्थिति, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की
10. मद वार राजस्व वसूली की प्रगति
11. छोटे भूखंडों के पंजीयन प्रक्रिया का सरलीकरण
12. अनुसूचित क्षे़त्रों में वर्ग 3 एवं वर्ग 4 में सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों की भरती
13. लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011 का क्रियान्वयन एवं अद्यतन प्रगति
14. लोक सेवा केंद्र
15. सूत्रवाक्य….छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी, नरवा, घुरवा, बाड़ी, गांव ला बचाना है, संगवारी का क्रियान्वयन
16. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
17. प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य
18. सौर सुजला योजना
19. ग्रामीण विद्युतीकरण
20. राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना
21. उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालयों की अद्यतन स्थिति
22. डीएमएफ की राशि का अब तक किया गया उपयोग।

इनके इलावा 4 बिंदु और जोड़े गए है।
कलेक्टर, एसपी कांफ्रेंस के एजेंडा में बिंदु 26 और समय केवल दो घंटे बैैैठक 2 बजे तक चलने के आसार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here