रायपुर, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज राजधानी रायपुर स्थित महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ किया। यह संगोष्ठी मंदिर स्थापत्य एवं कला का विकास ’5वीं-11वीं सदी ईस्वी’ तक विषय पर आधारित है.
इस अवसर पर बनारस से डॉ. सीताराम दुबे, पुरातत्व विद ए.के.शर्मा, नीदरलैण्ड से डॉ. श्रीमती नतास्जा बोस्मा, संचालक चन्द्रकांत उईके सहित कला संस्कृति से जुड़े वरिष्ठजन तथा पुरातत्व विद बड़ी संख्या में उपस्थित थे. यह संगोष्ठी संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा आयोजित की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here