शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज का चाईल्ड आईसीयू सील

भिलाईनगर। इस्पात नगरी मे आज 13 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। इनमें 7 बीएसएफ के जवान, 2 निजी अस्पताल की नर्स सहित बी.एम. शाह हॉस्पिटल की महिला चिकित्सक शामिल है। सभी को कोविड अस्पताल शंकराचार्य जुनवानी में भर्ती करा दिया गया है। इस बीच एक भर्ती बालक का रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चाईल्ड आईसीयू को सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बी.एम.शाह अस्पताल व स्पर्श अस्पताल की महिला नर्स 7 बीएसएफ जवान जो की क्वारंटाइन सेन्टर में थे, के अलावा रिसाली सेक्टर की महिला, कैम्प 1 में एक व्यक्ति के अलावा विवेकानंद नगर की महिला कोरोना संक्रमित पाये गये। सभी 13 लोगों का पिछले दिनों टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट आज मिलने पर सभी 13 लोगों को कोविड अस्पताल शंकराचार्य जुनवानी में भर्ती कर दिया गया है।

इस्पात नगरी के निजी चिकित्सालय बी.एम. शाह अस्पताल के एक महिला चिकित्सक सहित तीन मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चिकित्सक को जहांँ एम्स रायपुर भेजा गया है वहीं दोनों मेडिकल स्टाफ को कोविड अस्पताल शंकराचार्य जुनवानी में भर्ती कराया गया है। इसी प्रकार स्पर्श हॉस्पिटल के रेडियोलॅाजी विभाग में कार्यरत चिकित्सा कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उसे भी उपचार हेतु कोविड अस्पताल शंकराचार्य जुनवानी में भर्ती किया गया है। बीएम शाह अस्पताल के एमबीबीएस महिला चिकित्सक रिसाली सेक्टर की रहने वाली है। दुर्ग जिले में आज 13 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि इस्पात नगरी से हुई है। शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 16 जून को उपचार हेतु दाखिल 15 साल के बालक की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आयी। इस बालक को 25 जून को छुट्टी दे दिया गया था। रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही आज अस्पताल के चाईल्ड आईसीयू को प्रशासन ने सील कर दिया है। वहीं आईसीयू के संपर्क में आये लगभग 50 लोगों को होम क्वारेन्टाईन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here