कवर्धा। कवर्धा में दो सैलून संचालक के पॉजिटिव निकलने के कारण चिंता बढ़ गई है। बिना ट्रैवल हिस्ट्री के ही संक्रमित सेलून संचालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।अब तक दोनों अलग-अलग सेलून दुकान से 100 से अधिक लोग संपर्क में आ चुके हैं। सैलून संचालकों ने दुकान में आने वालों का रिकार्ड नहीं रखा था।अब सेलून संचालकों के अनुसार लोगों की पहचान की जा रही है।आपको बता दें छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

प्रदेश में अब तक 4379 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं।गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 4379 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1084 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 3275 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 20 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here