file photo

बलौदाबाजार। पिछले एक सप्ताह से कसडोल नगर एवं क्षेत्र कसडोल. पिछले एक सप्ताह से कसडोल नगर एवं क्षेत्र में रुक रूक कर हो रही झमाझम बारिश के कारण बरघाट नाले में आए अचानक बाढ़ के तेज बहाव को पार करते समय एक साथ 5 युवक बह गए, जिनमें से एक की पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं, तीन लोग किसी तरह तैर कर बाहर आ गए, जबकि एक युवक को प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को शाम की समय क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी, जिसके कारण बरघाट नाला में अचानक बाढ़ आ गया था। कसडोल निवासी राजकमल दुबे एवं उनके चार अन्य साथी रविवार होने के कारण जंगल भ्रमण करने के लिए क्षेत्र के पर्यटन स्थलों सिद्ध खोल जलप्रपात, बलार जलाशय को गए हुए थे।

वापस लौटने के समय झमाझम बारिश हो रही थी और रात भी हो गई थी। वे कसडोल वापस लौट रहे थे तभी असनीन्द बेरियर के पास बरघाट नाले पर अचानक बाढ़ आ जाने के कारण इस मार्ग से आने जाने वाले लोग नाले के दोनों ओर बाढ़ कम होने का इंतजार करते हुए बैठे थे। लेकिन, जंगल भ्रमण से वापस लौट रहे 5 युवक जो दो मोटरसाइकिल में सवार थे, सभी मिलकर एक-एक कर मोटरसाइकिल पार करने के उद्देश्य से एक मोटरसाइकिल किनारे खड़ी कर दूसरे मोटरसाइकिल पार कर रहे थे। जैसे ही नाले के बीच में पहुंचे तेज बहाव में मोटरसाइकिल बह गई और बाइक के दूसरे ओर के दो युवक विशाल मिहिर एवं अजय साहू बह गए।

वहीं, तीन युवक राजकमल दुबे एवं अन्य दो किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए तथा घटना की जानकारी तत्काल पुलिस थाने में दी।में रुक रूक कर हो रही झमाझम बारिश के कारण बरघाट नाले में आए अचानक बाढ़ के तेज बहाव को पार करते समय एक साथ 5 युवक बह गए, जिनमें से एक की पानी में डूबने से मौत हो गई। वहीं, तीन लोग किसी तरह तैर कर बाहर आ गए, जबकि एक युवक को प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को शाम की समय क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी, जिसके कारण बरघाट नाला में अचानक बाढ़ आ गया था। कसडोल निवासी राजकमल दुबे एवं उनके चार अन्य साथी रविवार होने के कारण जंगल भ्रमण करने के लिए क्षेत्र के पर्यटन स्थलों सिद्ध खोल जलप्रपात, बलार जलाशय को गए हुए थे।
वापस लौटने के समय झमाझम बारिश हो रही थी और रात भी हो गई थी। वे कसडोल वापस लौट रहे थे तभी असनीन्द बेरियर के पास बरघाट नाले पर अचानक बाढ़ आ जाने के कारण इस मार्ग से आने जाने वाले लोग नाले के दोनों ओर बाढ़ कम होने का इंतजार करते हुए बैठे थे।

लेकिन, जंगल भ्रमण से वापस लौट रहे 5 युवक जो दो मोटरसाइकिल में सवार थे, सभी मिलकर एक-एक कर मोटरसाइकिल पार करने के उद्देश्य से एक मोटरसाइकिल किनारे खड़ी कर दूसरे मोटरसाइकिल पार कर रहे थे। जैसे ही नाले के बीच में पहुंचे तेज बहाव में मोटरसाइकिल बह गई और बाइक के दूसरे ओर के दो युवक विशाल मिहिर एवं अजय साहू बह गए। वहीं, तीन युवक राजकमल दुबे एवं अन्य दो किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए तथा घटना की जानकारी तत्काल पुलिस थाने में दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here