कांकेर। जिले के अंतागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भैसगांव में जिला परिवर्तन के लिए ग्रामीणों ने अपने गांव को कांकेर जिले से हटाकर नारायणपुर जिले में शामिल किये जाने की मांग कर रहे है। कांकेर जिले के जनपद पंचायत अंतागढ़ क्षेत्र में आने वाले पांच पंचायतों के ग्रामीणों की मांग है कि जिला मुख्यालय कांकेर उनके पंचायत से लगभग 150 किलोमीटर दूर है, जिससे कोई भी कार्य के लिए उनको कांकेर जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं जिला मुख्यालय नारायणपुर लगभग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां वे आसानी से पंहुचकर अपने काम पूरा कर सकते हैं।

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि वर्ष 2007 से वे जिला परिवर्तन के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन आजतक उनकी बात किसी ने नहीं सुनी। राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन ने उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर शासन प्रशासन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देती है तो वे 15 अगस्त के बाद उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदार सरकार की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here