जगदलपुर। जिले के बस्तर थाना अंर्तगत पुलिस द्वारा गांजा तस्करों के विरूध्द अभियान के तहत मुखबिर से प्राप्त सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 मेन रोड बस्तर थाना के सामने एक वैगनआर कार क्रमांक सीजी 15 बी 1724 की जांच करने पर गाड़ी की पिछली डिक्की पर एक नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में भरा हुआ 21 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 01 लाख 05 हजार को जप्त कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांजा तस्करी के आरोपीगण अजय सुनील राव सेंडे पिता सुनील राव सेंडे, सूरज भीमराव वैद्य पिता भीमराव वैद्य, गौरव कापठे पिता गोविंद राव कापटे, अमित जायसवाल पिता राजू जायसवाल निवासी सभी जिला वर्धा महाराष्ट्र के संयुक्त कब्जे से उक्त कार को मौके से तस्करी करते हुए बरामद किया गया उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 123/2020 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय जगदलपुर में रिमांड पर पेश किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here