demo pic

कांकेर। जिले के चारामा में अवैध रेत का परिवहन करते हुए चार हाइवा को पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से रेत की रायल्टी व अन्य दस्तावेज भी नहीं थे। चारामा पुलिस ने पकड़े गए वाहन को अपने कब्जे में लिया और सभी वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश कर वाहन चालकों को जेल दाखिल कर दिया है।
चारामा थाना प्रभारी डीएस देहारी ने बताया कि लगातार रात में रेत चोरी को लेकर शिकायतें मिल रही थी। शिकायत के बाद पुलिस टीम गश्त में निकली थी।

यहां गिरहोला मार्ग में रेत से भरी 04 हाइवा क्रमांक सीजी 17 केएल 9476 और सीजी 08 एएन 6980 रेत भरकर आवरी मार्ग की तरफ जा रहे थे। दोनों वाहनों के पास रेत के संबंधित रालटी एवं अन्य दस्तावेज न होने पर दोनों हाइवा को जब्त कर पुलिस थाने लाई। वही भिरौद मार्ग में 02 हाइवा सीजी 08 एसी 6966 और सीजी 07 बीआर 2606, जो रेत भरकर चारामा की तरफ आ रहे थे। दोनों हाइवा को जब्त कर चारामा थाने लाया गया। चारों हाइवा चालकों के पास रेत से संबंधित रायल्टी एवं अन्य दस्तावेज नही होने पर हाइवा को जब्त किया गया। वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही करते हुए आज न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here