file photo
  • एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार पार
  • अब तक मिले कुल 11408 संक्रमितों में 8319 मरीज स्वस्थ हो चुके है

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का प्रकोप से अब रोजाना लोगों की जाने जा रही है। शुक्रवार को भी प्रदेशभर में कोरोना संक्रमित 10 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक पांच माह का बालक भी शामिल है। इन मौतों के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर 87 पहुंच गयी है, वहीं प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी 03 हजार पार हो गयी है, जिनका ईलाज जारी है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 07 अगस्त को प्रदेशभर जहां 378 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गई, वहीं 10 संक्रमित लोगों की मौत भी हुई है। जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का कुल आकड़ा 11408 पहुंच गया है, वहीं मृतकों की संख्या भी बढ़कर 87 हो गई है। हालांकि अब तक मिले संक्रमितों में 8319 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके है। वर्तमान में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 3002 है, जिनका ईलाज प्रदेश के विभिन्न जिलों में संचालित कोविड-19 अस्पतालों में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here