कांकेर के आदिवासी सांसद पर लगाया भाजपा ने दांव

आदिवासी वोटरों को आकर्षित करने की रणनीति

रायपुर ,  विक्रम उसेंडी को छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.  विक्रम उसेंड़ी कांकेर से बीजेपी के सांसद हैं, उनको अब प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है.पूर्व मुख्यमंत्री के विश्वस्त माने जाने वाले  धरमलाल कौशिक अभी तक प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. हालांकि उनके नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से ही नए अध्यक्ष को लेकर तलाश शुरु हो गयी थी.

समझा जाता है, बस्तर में मतदाताओं को साधने के लिए बस्तर के सांसद को इस पद के लिए चुना है. इसके साथ ही अहम यह भी है कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहिले पार्टी ने ट्राईबल कार्ड चलते हुए उसेंडी को मौका दिया है. समझा जाता है, बस्तर में मतदाताओं को साधने के लिए बस्तर के सांसद को इस पद के लिए चुना है. इसके साथ ही अहम यह भी है कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहिले पार्टी ने ट्राईबल कार्ड चलते हुए उसेंडी को मौका दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here