लोकसभा निर्वाचन 2019 : निर्वाचन कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही कर्मचारियों से लिए जाएंगे

जगदलपुर .लोकसभा निर्वाचन 2019 तैयारियों के तहत निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान का अवसर उपलब्ध कराने के लिए डाक मतपत्रं और निर्वाचक कर्त्तव्य प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे. गुरुवार को इसकी तैयारी के लिए कलेक्टोरेट के प्रेरणा कक्ष में बैठक आयोजित की गई. बैठक में डाक मतपत्र और निर्वाचक कर्त्तव्य प्रमाण जारी करने हेतु सौंपे गए दायित्व का निर्वहन करने वाले कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया. यहां बताया गया कि निर्वाचन कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को डाक मतपत्र और निर्वाचक कर्त्तव्य प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे, जिससे वे अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें. इसके लिए कलेक्टोरेट के आस्था कक्ष में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा. यहां बताया गया कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान निर्वाचन कार्य में लगाए गए कर्मचारियों को निर्वाचक कर्त्तव्य प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे, जिसके लिए आवेदन प्रारुप 12 क में लिए जाएंगे तथा सुरक्षा कार्य में लगाए गए कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र जारी किया जाएगा, जिसके लिए आवेदन प्रारुप 12 में लिए जाएंगे. इस दौरान डाकमत पत्र एवं निर्वाचक कर्त्तव्य प्रमाण पत्र के नोडल अधिकारी शिव राठौर और मास्टर ट्रेनर जीवनलाल शर्मा एवं बीएस रामकुमार उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here