demo pic

धमतरी । कोरोना की चपेट में लगातार अधिकारी कर्मचारी भी आने लगे है 7 गुरुवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें से एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी हैं और दूसरी उसी विभाग की महिला कर्मचारी है। इससे हडकंप मच गया है 7 ऑफिस को अभी सील कर दिया गया है । धमतरी जिले के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के एक अधिकारी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लगभग 33 वर्षीय इस अधिकारी का सेम्पल लिया गया था।

रैपिड एंटीजन किट टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से विभाग में हड़कम्प मच गया। निवास स्थान रामपुर वार्ड के एरिया को सील कर प्राथमिक सम्पर्को की सूची बनाई जा रही है 7 अधिकारी व महिला कर्मचारी को कोविड अस्पताल धमतरी में भर्ती करने की प्रक्रिया की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के एक अधिकारी व महिला कर्मचारी का रैपिड एंटीजन किट से टेस्ट किया गया था 7 दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । एहतियात के तौर पर 3 दिन के लिए ऑफिस को सील कर दिया गया है7 बाकी कर्मचारियों की जांच की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here