file photo

कांकेर। जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र में मेढ़की नदी के किनारे नक्सलियों ने बैनर लगाए हैं, जिसमें नक्सलियों ने लोगों से कोविड-19 से सावधान रहने की अपील की है और सुरक्षाबलों को वापस अपने मूल बैरक में लौटने की चेतावनी दी है। इसके पहले कोयलीबेड़ा क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर बीएसएफ जवानों के लगातार कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उन्हें सर्चिंग के दौरान गांव की ओर नही भेजने की अपील भी की थी। अब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को वापस भेजने की बात कहकर ग्रामीणों को अपनी ओर करने की कोशिश में लगे हुए हंै।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सली पिछले दिनों सुरक्षाबल की कार्रवाई से बैकफुट में नजर आ रहे हैं। कोरोना के बहाने जवानों पर निशाना साधते हुए रावघाट एरिया कमेटी ने मेढ़की नदी के किनारे बैनर लगाए हैं। नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबल के जवानों पर क्षेत्र में कोरोना महामारी फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें वापस लौटने को कहा है। नक्सलियों के द्वारा इस तरह के बैनर लगाकर कोरोना के बहाने सुरक्षाबलों पर निशाना साधेते हुए जवानो पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों को अपनी ओर खींचने की कोशिश करने में लगे हुए हैं। जब कि जिले में कोरोना से संक्रमित हुए अधिकांश जवान स्वस्थ हो चुके हैं और उनसे ग्रामीणों को किसी तरह के खतरे की संभावना नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here