• कोरोना काल मे अतिथि शिक्षको के वेतन को रोक, अनुबंध को समाप्त करना बस्तर के 2 हजार से ज्यादा शिक्षको के साथ अन्याय – मुक्ति मोर्चा
  •  D M F की राशि बस्तर के जन जन का अधिकार,शिक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने वाले शिक्षकों इस राशि की योजनाओं से वेतन नहीं देना सरकार का इनके साथ अन्याय

जगदलपुर:- बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा संगठन एवं बस्तर संभाग के सभी अतिथि शिक्षक संघ ने आज बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ,उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी व कमिश्नर बस्तर को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्या बताई गई। DMF फण्ड के माध्यम से बस्तर संभाग के सभी सभी जिलों में अतिथि शिक्षक विगत वर्ष से कार्यरत हैं। सभी अतिथि शिक्षक को कम वेतन में अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिसमें संभाग के सभी स्कूलों में तथा संभाग के शिक्षा गुणवत्ता में काफी सुधार आया है। हमारी नियुक्ति प्राथमिक, माध्यमिक,हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के रिक्त स्थायी पदों के विरूद्ध हुआ है। शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पश्चात अगस्त/सितम्बर से पुनर्नियुक्ति कर सेवा में लिया जाता है तथा शिक्षा सत्र के अंत में अप्रैल माह में भारमुक्त किया जाता है। इस दौरान हम सभी अतिथि शिक्षक को बेरोजगारी, मानसिक एवं पारिवारिक आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है तथा इस उम्मीद के साथ पुनर्नियुक्ति का इंतजार करना पड़ता है कि हमें आगामी सत्र में रोजगार मिल जायेगा और हमारा सेवा जारी रहेगा।

बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के संभागीय संयोजक नवनीत चांद जी ने DMF फंड की योजनाओं से संचालित स्वीकृत पदों पर स्थापित शिक्षको के हक वह अधिकार के बारे में अतिथि शिक्षक संघ की मांगों को बस्तर की जायज मांग मान बस्तर के प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के समकक्ष मजबूती से रख, मांगों को पूरा करने का निवेदन करते हुए कहा सरकार अपने घोषणा पत्र में किये गए वादे को निभाये ।क्योंकि यह योजना बस्तर की राशि DMFसे स्वीकृत है। यदि कोरोना कॉल में सरकार इस मानवीय गम्भीर समस्याओं से भरी मांगो को पूरा नहीं करती है तो हम सब आगे अपने हक की लड़ाई पूरे दम के साथ मोर्चा के नेतृव में साथ मिलकर लड़ने पर मजबूर होंगे। आज ज्ञापन के कार्यक्रम में बस्तर जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर, रूकधर, रूपेन्द्र, दीपक पाण्डे, पिताम्बर पोयाम,गोपाल सरकार,तापस मल्लिक,नवनीत चाँद,ड़ाक्टर अमित पीटर, भरत कश्यप,मीता बहादुर,अनिता पानीग्राही,धरमी मौर्य, पदमनी बेलसरिया, लक्ष्मी पानीग्राही, यशोदा, हेमलता, रिंकी,जनश्याम पांडे,सहेलनी कौशल, किरण वाजपेयी,एकता रानी,सोभा गणोंत्रे एवं संभाग के सभी अतिथि शिक्षकों उपस्थित थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here