रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना ने जमकर कहर बरपाया है। कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दिनभर में 2269 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। यह आंकड़ें रात 11:15 बजे की स्थिति में जारी अपडेटेड बुलेटिन में सामने आए। प्रदेश में 353 नए मरीजों की पहचान हुई । इनमें केवल रायपुर जिले से 301 मरीज मिले। इसके अलावा रायगढ़ से 18,दुर्ग से 9, अन्य राज्य से 6,राजनांदगांव से 5, धमतरी से 3, गौरेला पेंड्रा मरवाही व सरगुजा से 2-2, बालोद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, कोरिया, सुरजपुर, जशपुर व दंतेवाड़ा से 1-1 मरीजों की पहचान हुई । इससे पहले देर शाम जारी बुलेटिन में 653 मरीजों को डिस्चार्ज करने और 12 मरीजों की मौत की जानकारी दी गई थी। दोनों बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को दिनभर में रायपुर जिले से, 975 दुर्ग से 218, बिलासपुर से 194, रायगढ़ से 156, राजनांदगांव से 101, महासमुंद से 80, धमतरी से 59, जांजगीर-चांपा से 52,बालोद से 66, बलौदाबाजार से 41, कोरबा से 38, बीजापुर से 35, बस्तर से 29, सरगुजा से 29, जशपुर से 22, मुंगेली से 21, दंतेवाड़ा से 17, सुकमा से 17, नारायणपुर से 16, गरियाबंद से 16, कोरिया से 16, कोंडागांव से 16, बेमेतरा से 12, कबीरधाम से 10, अन्य राज्य से 10, बलरामपुर से 7, कांकेर से 7, सूरजपुर से 6, गौरेला पंड्रा मरवाही से 2 मरीज मिले। प्रदेश में अब तक कुल 35683 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 18220 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 299 मरीजों की मौत हुई है। इस तरह से प्रदेश में 17164 एक्टिव केस हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here