धमतरी। जिले में नक्सलियों द्वारा पेड़ काटकर रास्ता जाम करने की जानकारी सामने आई है। घटना नगरी क्षेत्र की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने नगरी ब्लॉक मुख्यालय से 11 km दूर सांकरा के आगे और लीलांज नदी के पहले 2 पेड़ काटकर रास्ता को बंद कर दिया। इसके अलावा सांकरा से 3 km आगे नगरी-मैनपुर मार्ग को भी नक्सलियों ने बंद कर आवागमन को रोकने कोशिश की। नक्सलियों ने मौके पर बैनर, पोस्टर भी कि चस्पाए है। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गया है ।शुक्रवार सुबह को जब ग्रामीण सड़क की और निकले, तब उन्हें नक्सलियों की इस करतूत की जानकारी हुई। नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर 30 अगस्त की रात्रि घोरागांव में हुई पुलिस- नक्सली मुठभेड़ को फर्जी बताया है। बैनर में नक्सलियों ने 30 अगस्त को हुई फर्जी मुठभेड़ का विरोध करने की बात कही है। साथ ही 4 सितंबर को धमतरी गरियाबंद 24 घंटा बंद को सफल करें ।

घोरागांव फर्जी मुठभेड़ में मारे गए कामरेड रवि कुंजाम को शहीद बताया गया है। क्रांतिकारी जन संघर्ष को तेज करें । बैनर के नीचे में एमएन डिवीजन प्रवक्ता गुड्डू मरकाम लिखा हुआ है। एसपी राजभानु का कहना है की रास्ता को क्लियर कर दिया गया है। उन्होंने एक बार फिर जोर देते हुए कहा मुड़भेड़ फर्जी नहीं थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here