अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर जिले के वन परिक्षेत्र उदयपुर अंतर्गत आने वाले रामगढ़ के जंगल में विगत कुछ दिनों से तेंदुए की मौजूदगी की सूचना वन विभाग को मिल रही थी। वनरक्षक ने सूचना की पुष्टि करने के लिए जंगल में तेंदुए के पैरों के निशान की खोजबीन करने जंगल में गए जहाँ सीता बेंगरा से आगे हनुमान घाट के ऊपर कई जगहों पर तेंदुए के पैरों के निशान दिखाई दिए इसकी सूचना वनरक्षक द्वारा तत्काल उच्च अधिकारियों को दी गई उच्च अधिकारियों से प्राप्त सूचना के आधार पर गांव गांव में रामगढ़ जंगल में तेंदुए होने की सूचना पहुंचाई जा रही है जंगल में ना जाने की सलाह लोगों को वन विभाग द्वारा दी जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रामगढ़ जंगल में तेंदुए की सूचना मिली थी पैरों के निशान भी देखे गए हैं जोकि सत्य है। ग्रामीणों को सतर्क करने के लिए मुनादी कराई जा रही है। रामगढ़ जंगल में तेंदुए के मौजूदगी की सूचना से लोगों में दहशत का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here