रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सभी प्रकार के अवकाश पर रोक लगा दी गई है। साथ ही सभी के मुख्यालय छोडऩे पर भी रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार अत्यावश्यक कार्य होने पर ही कलेक्टर से अनुमति के बाद ही अवकाश या मुख्यालय छोड़ सकेंगे, लेकिन इसके लिए भी अनुशंसा की आवश्यकता होगी। जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर द्वारा पत्र के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी के समस्त अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त करने एवं जिला कलेक्टर की अनुमति के बाद दी अवकाश ने प्रस्थान करने अथवा मुख्यालय से बाहर रहने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। वर्तमान में कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम कार्य में बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारियों को कार्य हेतु आदेशित किया गया है तथा भविष्य में किसी भी अधिकारी कर्मचारी को कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम कार्य में शॉर्ट नोटिस पर कार्य करने हेतु आदेशित किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here