कोरबा। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के नाम से फेसबुक में फर्जी आइडी बनाकर लोगों से रुपये की मांग की जा रही है। इसकी पुष्टि एसपी ने स्वयं करते हुए कहा कि फर्जी आइडी का कोई जवाब न दें। इसके साथ ही उन्होंने आइडी को बंद करा दिया।

साइबर क्राइम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आरोपित बड़े अधिकारी या राजनेता के नाम फर्जी आइडी बना कर उपयोग करते हैं और उनके झांसे में आम लोग फ ंस जाते हैं। जब तक वास्तविकता का पता चलता है, तब तक संबंधित को लाखों रुपये की क्षति पहुंच चुकी होती है। ऐसा ही फेसबुक में फर्जी आइडी बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के नाम पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक में फर्जी आइडी बनाया और लोगों से आवश्यकता बताकर रुपये की मांग की जा रही थी।

एसपी अभिषेक ने फेसबुक पर फेक आइडी के स्क्रीन शॉट की कॉपी भी पोस्ट की है। साथ ही उन्होंने कंपनी से चर्चा कर फर्जी आइडी को बंद कराया। मामले में जांच की जा रही है। इस आइडी में एसपी मीणा को छत्तीसगढ़ की बजाय उत्तर प्रदेश का आइपीएस अफ सर व आगरा निवासी बताया गया है। इसके साथ ही उनकी फ ोटो भी लगाई गई है, जो उनके ओरिजनल फेसबुक में लगी है। इस घटना से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि साइबर आरोपित कितने बेखौफ है कि आइपीएस अधिकारी का फर्जी फेसबुक आइडी बनाने लगे हैं। इनकी मंशा बड़े अधिकारियों के नाम पर आइडी बना कर आम लोगों को ठगा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here