सुकमा। जिले के ग्राम जग्गावम इलाके में नक्सलियों ने बैठक कर ग्राम पलामडगु के दो परिवारों को गांव छोड़कर चले जाने का फरमान जारी किया, जिसके बाद इस परिवार के चार बच्चों सहित 12 लोग पोलमपल्ली पहुंचे। जहां पुलिस ने इनके रहने की व्यवस्था की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दो परिवारों के परिवार से एक युवक पुलिस में भर्ती था। जिसमे बाद नक्सलियों ने बैठक में गांव छोडऩे का फरमान सुनाया है। जिसके बाद वे अपना घर छोड़कर बच्चो सहित 12 लोग पोलमपल्ली पहुंचे है।
एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि नक्सली धमकी के बाद दो परिवार गांव छोड़कर पोलमपल्ली आए हैं, जहां इन विस्थापित परिवार के रुकने की व्यवस्था की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here