रायपुर। कोरोना संक्रमित ऐसे मरीज जो निजी अस्पतालों में अथवा घरों में ही रहकर अपना उपचारा करा रहे हंै, ऐसे मरीजों की जानकारी अब संबंधित चिकित्सकों को सीधे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को देनी होगी। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बाद अब सुविधा संपन्न मरीजों को घरों में ही रहकर अपना ईलाज कराने कहा गया है। इसके बाद शहर के साथ ही प्रदेश में कई मरीज ऐसे हैं जो कोरोना संक्रमित होने के बाद अपने-अपने घरों में रहकर उपचार करा रहे हैं। निजी चिकित्सकों के मार्गदर्शन व देखरेख में ईलाज करा रहे ऐसे मरीजों तथा निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों का पूरा रिकार्ड अब चिकित्सकों को तथा अस्पताल प्रबंधन को सीधे सीएमएचओ को उपलब्ध कराना होगा। इस आशय का निर्देश जारी कर दिया गया है कि कोरोना पीडि़त ऐसे सभी मरीजों की जानकारी सीएमएचओ को तत्काल उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा इन मरीजों के स्वस्थ्य होने की जानकारी भी स्वास्थ्य अमले को देना अनिवार्य कर दिया गया है। जानकारों का कहना है कि इससे आंकड़ा तैयार करने तथा संबंधित मरीजों के देखरेख व निगरानी रखने में स्वास्थ्य विभाग को काफी सहुलियत मिल जाएगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग को सही स्थिति का आंकलन करने तथा रणनीति तैयार करने में भी मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here