file photo

दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहें नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत कुआकोंडा में सर्चिंग के दौरान मैलावाडा मोखपाल के जंगलों से 09 नक्सलियों को जनसुरक्षा अधिनियम के तहत् गिरफ्तार किया गया । दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना कुंआकोण्डा क्षेत्र में नक्सलियों के उपस्थिति होने की सूचना पर डीआरजी दन्तेवाड़ा एवं थाना कुआकोण्डा का सयुंक्त पुलिस पार्टी गश्त सर्चिगं पर निकली थी कि ग्राम मैलावाडा-मोखपाल के बीच जंगल में संदिग्ध अवस्था में मौजूद थे, जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे।

घेराबंदी कर भाग रहे 09 नक्सलियों में जनमिलिशिया सदस्य नन्दा कवासी पिता मुया कवासी उम्र 28 वर्ष निवासी नहाड़ी, बंड़ी वनजाम पिता पोज्ज वंजाम उम्र 22 वर्ष निवासी बोदूम थाना गादीरास, नन्दा पोडियामी पिता हिड़मा पोडियामी उम्र 40 वर्ष निवासी बोदूम थाना गादीरास, पोज्जा बंजाम पिता भीमा वंजाम उम्र 23 वर्ष निवासी बोदूम थाना गादीरास, सन्ना माण्डवी पिता देवा माण्डवी उम्र 23 वर्ष निवासी ककाड़ी करकापारा थाना अरनपुर, गुड्डी मुचाकी पिता हुंगा मुचाकी उम्र 21 वर्ष ककाड़ी पटेलपारा थाना अरनपुर, हुंगा हेमला पिता चप्पा हेमला उम्र 24 वर्ष निवासी ककाड़ी गुट्टापारा थाना अरनपुर, नागा हेमला पिता हुंगा हेमला उम्र 25 वर्ष ककाड़ी पटेलपारा थाना अरनपुर, पाला राम पिता हांदा मुचाकी उम्र 24 वर्ष निवासी ककाड़ी गुट्टापारा थाना अरनपुर को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से नक्सल बैनर, पोस्टर, पटाखा बरामद किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here