शातिर चोरों की टीम को पुलिस ने पकडा बडे शातिराना अंदाज में दिया था चोरी की घटना को अंजाम घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर भी बरामद्

महासमुंद। थाना तेन्दुकोना में एक कन्ट्रक्शन कम्पनी का मालिक बताने वाले अज्ञात व्यक्ति ने एक ट्रेक्टर में लगभग 710 लीटर डीजल की धोखाधडी कर ले गया पेट्रोल पंप वालों को शंका व् धोखाधडी होने पर उस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना तेन्दुकोना में रिपोर्ट दर्ज करायी पुलिस की टीम के द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद दो आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली उसके पास से एक नग ट्रेक्टर मय ट्राली, 03 ड्रम 01 जरीकेन के साथ 680 लीटर डीजल(कीमती लगभग 55000/-रूपये)के साथ घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर मय ट्राली के साथ कीमती लगभग 655000/-रूपये बरामद किया गया है।

कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) बागबाहरा, जिला महासमुंद से मिली जानकारी के अनुसार 11.09.2020 को सुनहरी फ्युल्स के योगेन्द्र कुमार साहू ने थाना तेन्दुकोना में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि एक व्यक्ति जो खुद को किसी कंन्ट्रक्शन कम्पनी का मालिक बता रहा था एक ट्रेक्टर में लगभग 710 लीटर डीजल की धोखाधडी कर ले गया है उक्त रिपोर्ट पर थाना तेन्दुकोना में धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

1,82,60,000 रुपए के अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो लोग गिरफ्तार

पुलिस ने प्रार्थी से जब पूछताछ कि तो उसने बताया कि दिनांक 09 तारीख को एक व्यक्ति मोटर सायकल से आया और खुद को एक बडी कंन्ट्रक्शन कंपनी का मालिक बताकर लगभग 1000 लीटर डीजल की आवश्यकता है जिसे कल आकर ले जाना कहा पेट्रोल पंप वालों ने भी उसे दूसरे दिन डीजल उपलब्ध करा देने के लिये कहा दिनांक 10.09.2020 को वही व्यक्ति जिसने खुद को कंन्ट्रक्शन कम्पनी का मालिक बताया था आया और अपने साथ 03 पीक-अप और एक छोटा हाथी तथा एक ट्रेक्टर जिसमें 02 ड्रम रखा हुआ था लाकर पेट्रोल पंप में खडा कर दिया इतनी सारी गाडियों को देखकर पेट्रोल पंप वालों को उसके कन्ट्रक्शन कम्पनी के मालिक होने का विश्वास हो गया

साढ़े पांच लाख रूपए से अधिक मूल्य के अवैध लकड़ी जप्त-

कन्ट्रक्शन कम्पनी का मालिक बताने वाले अज्ञात व्यक्ति ने तीनों पीकअप गाडियों में 01-01 हजार रूपये का डीजल एवं छोटे हाथी तथा ट्रेक्टर में भी हजार -हजार रूपये का डीजल डलाकर ट्रेक्टर में रखे दो ड्रमों में लगभग 710 लीटर डीजल डलाकर तीनों पीकअप एवं छोटा हाथी को पेट्रोल पंप में रूकने कहा इस बीच ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर को लेकर चला जाता है और कन्ट्रक्शन कम्पनी के मालिक बताने वाले व्यक्ति ने नाश्ता कर आकर पैसा देने की बात कहकर चला जाता है। काफी देर तक वापस नही आने व् टंकी में खड़े वाहन के चालको पर पुछताछ करने पर वाहन चालको के द्वारा किराए में आने की बात बताने पर कर्मियों को ठगी व् धोखाधड़ी का आभास होने पर इसकी शिकायत थाना में किया गया

थाना तेन्दुकोना एवं चौकी बुन्देली की संयुक्त टीम ने मुखबिरों की सहायता से कौहाकुडा में रहने वाला एक व्यक्ति जो पंजाब प्रांत का रहवासी है, हार्वेस्टर बनाने का काम करता है उसके पास संदिग्ध ट्रेक्टर को देखा गया है पुलिस की टीम ग्राम कौहाकुडा में घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताये व्यक्ति को पकड लेती है

सवा दो करोड़ रुपए के सोने के सामान व् नगदी करीब 33 लाख के साथ 3 गिरफ्तार –

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम चरणजीत सिंह पिता बहादूर सिंह पंजाबी उम्र 32 वर्ष निवासी फिरोजपुर, कोटला थाना संदौर जिला संगरूर, पंजाब व् सीताराम पटेल उर्फ गुड्डु पिता लालाराम पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी नयापारा कला थाना पिथौरा के साथ मिलकर उक्त 710 लीटर डीजल को रखकर खपाने की तैयारी में था. पुलिस की टीम ने उक्त आरोेपियों से एक नग ट्रेक्टर मय ट्राली, 03 ड्रम 01 जरीकेन के साथ 680 लीटर डीजल(कीमती लगभग 55000/-रूपये)के साथ घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर मय ट्राली के साथ कीमत लगभग 655000/-रूपये बरामद किया गया है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक  प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बागबाहरा लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी तेन्दुकोना  हर्ष कुमार धुरन्धर, चौकी प्रभारी बुन्देली  विकास शर्मा, विजय कुमार मिश्रा,  पुरूषोत्तम ठाकुर, रवि बरिहा, ओंकार नायक, राधेलाल चन्द्रवंशी,रामविलास साहू, दुर्गा प्रसाद दीवान, ममता ध्रुव आदि द्वारा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here