कोरबा। बैंक से नौ लाख रुपये निकाल कर वापस लौट रहे साउथ ईस्टर्न कोलफ ील्ड्स लिमिटेड एसईसीएल के एक रिटायर्ड कर्मचारी के बैग से ढाई लाख रुपये सड़क पर गिर गए। शाम को घर से टहलने निकली एक युवती की इस पर नजर पड़ी और वह नजदीक में ही संचालित एक परिचित के च्वाइस सेंटर में पहुंच गई और घटना की जानकारी दी। इसके साथ ही च्वाइस सेंटर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का फु टेज खंगाला गया और रिटायर्ड कर्मचारी का पता लगा उसे रकम वापस लौटाई गई।
यह माजरा एसईसीएल कॉलोनी ओमपुर रजगामार का है। बताया जा रहा है कि एसईसीएल कर्मी जगदीश साहू रिटायरमेंट की मिली राशि में से शुक्रवार को नौ लाख रुपये स्टेट बैंक से निकलवाए और स्टूडेंट बैग के एक हिस्से में साढे छह लाख रुपये रखकर चेन लगा दिए और दूसरे हिस्से में उधार छूटने ढाई लाख रुपये रखे, पर चेन लगाना भूल गए। रिटायर होने के बाद से कॉलोनी की जगह मूल गृहग्राम जांजगीर.चांपा जिले के ग्राम परसदा में रह रहे हैं। गांव के लिए रवाना हुए तो उनका पुत्र बाइक चला रहा था और जगदीश पीठ में बैग लटका कर बैठ गए। बैंक से करीब 50 कदम दूर एक ब्रेकर के पास चेन खुला होने से ढाई लाख रुपये गिर गए। इसकी भनक उन्हें नहीं लग सकी और घर लौट गए। शाम करीब 4.30 बजे रजगामार में रहने वाली सरस्वती गभेल 25 टहलने निकली तो सड़क पर बिखरे रुपये के बंडल देख वह भौचक रह गई। उसने रुपये उठाकर सीधे नजदीक के च्वाइस सेंटर पहुंची। यहां परिचित युवक मनोज दिवाकर को घटनाक्रम की जानकारी दी। दोनों ने रुपये वापस करने उस व्यक्ति की तलाश शुरू की जिसके रुपये गिरे मिले। नजदीक में ही बैंक होने से च्वाइस सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया गया, तब बाइक से निकलते जगदीश साहू नजर आए। उनसे मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने ढाई लाख रुपये कम होने की बात कही। रुपये सुरक्षित हाथ में होने की जानकारी होने पर जगदीश साहू ने राहत की सांस ली। रविवार को वापस रजगामार लौटे तो सरस्वती गभेल ने उन्हें रुपये वापस लौटा दिया। एहतियातन इस घटना की जानकारी रजगामार पुलिस चौकी को भी दी गई। सरस्वती गभेल की ईमानदारी की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। रिटायर्ड कर्मी ने जमीन खरीदने के नाम से बैंक से रुपये निकाले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here