सुकमा। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सुकमा जिले में एक एएसआई ने अपनी सर्विस रायफल से खुदकुशी कर ली. सीआरपीएफ बटालियन के जवान ने आखिर ऐसा कदम क्यों उठाया ये अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि जवान ने अपने सर्विस राइफल एके-47 से खुद को गोली मार ली है. आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है. मौके पर कोई सोसाइड नोट नहीं मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक जवान का नाम शिवानंद सिदप्पा (49) है। वह गादीरास कैम्प में पदस्थ था। जवान कर्नाटक के बिदर जिला का रहने वाला था. वह जून महीने में छुट्टी मनाकर गादीराम थाने में लौटा था।

मिली जानकारी के अनुसार घटना गादीराज थाना क्षेत्र के सीआरपीएफ कैंप की है, जहां ए एसआई शिवानंद की भी तैनाती थी, आज सुबह कैंप में अचानक से गोली चलने की आवाज सुनायी पड़ी।जब कैंप के जवान मौके की तरफ पहुंचे तो शिवानंद को लहूलुहान में पड़े देखा। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया जाता, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक शिवानंद पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था, माना जा रहा है कि मानसिक तनाव की वजह से उसने ये कदम उठाया है। कैंप में आज सुबह एएसआई अपने साथी जवानों के साथ वालीबॉल खेला।इसी बीच वह अचानक अपने बैरक में चला गया और सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here