कोरबा । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) की बोर्ड के परीक्षा परिणाम में किसी विषय में बैक लगने पर ऐसे छात्र-छात्राओं को कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है। इस वर्ष के लिए 22 सितंबर को प्रस्तावित कंपार्टमेंट परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। संबंधित परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। कोविड-19 के दिशानिर्देशो ं का ध्यान रखते हुए की जा रही व्यवस्था में परीक्षा देने परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले पहुंचने कहा गया है। सीबीएसई की दसवीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में सफल होने से चूक जाने वाले छात्र-छात्राओं को एक और मौका देते हुए हर वर्ष की तरह कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा को लेकर शासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए व्यवस्था रखी जाएगी। प्रत्येक परीक्षार्थी को अपने परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने की निधारित तिथि में तय वक्त से एक घंटे पहले पहुंचने कहा गया है।