नई दिल्ली। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने और सजा निलंबित की मांग की है। बता दें कि कुछ ही दिन पहले कांग्रेस में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर मेहसाणा में हुए उपद्रव में शामिल होने का आरोप लगा और उन्हें सत्र न्यायालय ने दो साल की सजा सुनाई थी. सजा के खिलाफ वे गुजरात हाईकोर्ट चले गए. हालांकि उन्हें वहां भी राहत नहीं मिली और हाई कोर्ट ने सत्र न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा.
हालांकि अभी हार्दिक पटेल की याचिका रजिस्ट्री में ही लंबित है. सूचीबद्ध होने के बाद वे अपनी याचिका पर सुनवाई की मांग करेंगे। चूंकि गुरुवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है इसलिए ऐसा कहा जा रहा है कि वे गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से विनती कर सकते हैं. दो साल की सजा मिलने के बाद हार्दिक चुनाव लडऩे के लिए अयोज्य घोषित हो चुके हैं. इसलिए उन्होंने सजा के निलंबन के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं. कांग्रेस ने भी अभी तक हार्दिक की सीट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here