रायपुर, उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई जघन्य बलात्कार की घटना पर रोष का इजहार करते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने और योगी सरकार से इस्तीफे की मांग को लेकर स्टूडेंट फेडरेशन आफ इंडिया, एस एफ आई ने आज केंडल मार्च आयोजित किया । एस एफ आई कार्यकर्ताओं की यह रैली रामनगर से प्रारम्भ हुई और एकता नगर, कोटा मार्ग का भ्रमण करते हुए कबीर चौक पर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गई । यहां प्रदर्शनकारियों को धर्मराज महापात्र, प्रदीप गभने, तामेश्वर राजपूत ने संबोधित किया । सभा में प्रदेश के बलरामपुर में हुए बलात्कार के आरोपियों को भी कड़ी सजा दिन की मांग करते हुए इस घटना पर छत्तीसगढ़ के मंत्री के बयान की निन्दा की । प्रदर्शन में यू पी को गुंडाराज में तब्दील करने वाले योगी सरकार से इस्तीफे की मांग करते हुए दलितों पर बढ़ते हमले का पुरजोर विरोध किया । प्रदर्शन में हाथरस के जघन्य अपराध में शामिल अपराधियों के पक्ष में सवर्ण समाज नामक संगठन की हरकतों को शर्मनाक व असभ्यता का चरम बताया । इस प्रदर्शन में तामेश्वर राजपूत, सागर साहू, कुमार साहू, शशि बाघ, रोहन साहू, हिमांशु साहू, संदीप कामले, खिलेंद्र वैष्णव, युवराज साहू, दादू साहू, मनोज साहू, रामचरण साहू, शशि साहू, मनीषा वर्मा, किरण साहू, कल्पना साहू, भवन साहू, लक्ष्मी साहू, जया साहू,काजल साहू, केसरी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।

रामनगर रायपुर में केंडल मार्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here