बिलासपुर. जिले कि सिरगिटटी पुलिस को इण्डस्ट्रियल एरिया में अफिम जैसे घातक पदार्थ के खरिदी बिक्री करने कि सूचना मिली, जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने टीम बनाकर चेक डेम के पास रेड कि कार्यवाही की और घेराबंदी कर पांच आरोपीयों को रंगे हाँथो पकड़ा है. आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास 170 ग्राम अफीम मिली है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 1 लाख 4 हज़ार रुपये है. सभी आरोपी बिलासपुर के ही हैँ.

मुख्य आरोपी 63 साल के जगतार सिंह के पास 100 ग्राम अफीम मिली है, आरोपी इलक्ट्रोनिक मशीन में नापकर अपने एजेंट्स को अफीम देता था. उसने बताया कि वो ओड़िसा और पंजाब से अफीम लाकर छत्तीसगढ़ में उपलब्ध कराता था, अब पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

बता दें, राज्य में हो रहे नशे के व्यापार के विरुद्ध अलग-अलग स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा, एसपी प्रशांत अग्रवाल और एडिशनल एसपी शहर उमेश कश्यप के निर्देश पर बिलासपुर में अभियान चलाया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here