रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर के माननीय न्यायाधीश एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण  प्रशांत कुमार मिश्रा 31 अक्टूबर शनिवार को सुबह 10:30 बजे से एनआईसी से विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों में ई-मेगा कैम्प सीरिज का शुभारंभ करेंगे।

यह आयोजन न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय माननीय न्यायमूर्ति मनीन्द्र मोहन श्रीवास्तव तथा न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं अध्यक्ष, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुडी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा।

छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि शुभारंभ समारोह के अवसर पर सभी जिला न्यायधीशो, अध्यक्ष विविध सेवा प्राधिकरण, जिले में पदस्थ सभी न्यायिक अधिकारी, कलेक्टर, एस.पी. ,समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य प्रतिभागी विभागों के प्रतिनिधियों को जिला न्यायालयों स्थित विडियो कान्फ्रेसिंग अथवा कलेक्ट्रेट स्थित विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से शामिल होने का आग्रह किया गया हैं। इसी तरह तहसील में पदस्थ न्यायिक अधिकारियों को भी शामिल होने के लिए अनुरोध किया गया है।

 

इसी तरह कलेक्टर रायपुर ने इस आयोजन में शामिल होने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश किया है। इसी तरह उन्होने सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में तहसीलदारो को तहसील मुख्यालय में शामिल होने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here