कोरोना संक्रमण रोकने में वैक्सीन कितनी कारगर है ?

क्या वैक्सीन लगवाने से कोरोना नहीं होगा ?

वैक्सीन की प्रभाव शीलता पर सवाल उठने लगे हैं.
रायपुर। जांजगीर जिले के कलेक्टर यशवंत कुमार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वो 2007 बैच के आईएएस अफसर है. कलेक्टर ने खुद के संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर पर साझा की है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बीते दिनों जो भी उनके संपर्क में आया हो, कोरोना जांच करा लें.

छत्तीसगढ़ की इस  बड़ी खबर में कोरोना संक्रमण रोकने में वैक्सीन कितनी कारगर है ? क्या वैक्सीन लगवाने से कोरोना नहीं होगा ? ये सवाल इसलिए है, क्योंकि वैक्सीन के दो डोज लगने के बाद एक आईएएस कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिसके बाद से वैक्सीन की प्रभाव शीलता पर सवाल उठने लगे हैं. प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

कलेक्टर पूर्व में ही लगवा चुके हैं वैक्सीन के दो डोज

अचरज की बात यह है कि कलेक्टर यशवंत कुमार कोरोना वैक्सीन के दो टीका लगवा चुके हैं. सबसे पहला टीका उन्होंने 8 फरवरी को लगवाया था, उसके ठीक एक महीने बाद दूसरा डोज 8 मार्च को लगवाया. वैक्सीन  लगवाने के ठीक तीसरे यानी 11 मार्च को कलेक्टर  जांजगीर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here