नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. 2014 के लोकसभा चुनाव के समय की गई राम मंदिर और धारा 370 और 35 ए को समाप्त करने की संकल्प फिर दोहराया है.
बीजेपी प्रमुख अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली एवं अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं की मौजूदगी में संकल्प पत्र नाम से घोषणा पत्र जारी किया गया. पार्टी अपने सियासी मुद्दे राम मंदिर को फिर दोहराया है. धारा 370 व 35 ए को हटाने की बात भी प्रमुखता से की है.
क्या-क्या खास है बीजेपी के संकल्प पत्र में.
किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को बिना ब्याज के एक लाख तक कर्ज पांच वर्ष के लिए
उद्यमियों को बिना किसी सिक्योरिटी के 50 लाख तक ऋण
किसानों और छोटे व्यापरियों को 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन
व्यापारियों की समस्या का समाधान करने के लिए राष्ट्रीय पेंशन आयोग के गठन का मसौदा.
हर परिवार को पांच किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग की सुविधा देने का संकल्प
देश भर में 75 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा.
2024 तक एमबीबीएस और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की संख्या दोगुनी करने का संकल्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here