दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है रात के अंधेरे में ट्रेन को रोककर नक्सलियों ने इसमें आग लगाई है। अब मौके पर सुरक्षा बल के जवान रवाना किए गए हैं, और सर्चिंग अभियान जारी है ।

अब तक पता नहीं चला है कि किन  नक्सलियों ने इस कांड को अंजाम दिया।

जानकारी के मुताबिक बैलाडीला से एक मालगाड़ी लौह अयस्क लेकर विशाखापट्टनम के लिए रवाना की गई थी । बचेली और भाँसी के बीच रात के वक्त नक्सलियों ने इस ट्रेन को रोक दिया ट्रेन के ड्राइवर को नीचे उतारा और उसके बाद ट्रेन के इंजन में आग लगा दी।

अक्सर नक्सल बंद की घोषणाओं के बाद इन इलाकों में सवारी गाड़ी के संचालन को जगदलपुर तक सीमित कर दिया जाता है।

इस इलाके में पहले भी नक्सली इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुके हैं बताया जा रहा है कि ट्रेन बेहद धीमी गति से इस इलाके से गुजारी जाती है ताकि पटरियों पर अगर नक्सलियों ने कुछ नुकसान पहुंचाया हो तो बड़ा हादसा ना हो पाए इसी धीमी रफ्तार का नक्सलियों ने फायदा उठाया और आगजनी की घटना को अंजाम दिया, इससे माना जा सकता है कि नक्सली इस इलाके में अपनी मजबूत उपस्थिति को जताने के लिये इस तरह की घटनाएं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here