लापरवाही के लिये डॉ हिमांशु चंद्राकर ( BAMS)सहित 2 कर्मचारी बर्खास्त
दुर्ग। जिले के चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मरीज के मुंह में चींटियों का झुंड पाए जाने के मामले को देखते हुए सीएमएचओ दुर्ग डॉ. जेपी मेश्राम ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएमएचओ ने ड्यूटी में मौजूद BAMS डॉक्टर, स्टॉफ नर्स, अटेंडेट को दोषी पाते हुए डॉक्टर हिमांशु चंद्राकर, स्टॉफ नर्स एलिन राम, अटेंडेट मानसिंह यादव और युगल किशोर वर्मा की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी किया है।