रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा केंद्रीय एजेंसियों पर पूछताछ में अत्यधिक कड़ाई बरतने का आरोप लगाने के महज 3 दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए छत्तीसगढ़ में हुए कथित घोटाले के मामले में एक और अधिकारी की गिरफ्तारी की है। इस बार मुख्यमंत्री की विशेष सहायक सचिव सौम्या चौरसिया (Saumya Chaurasia) को ईडी ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में ED पहले 2 बार उनसे पूछताछ भी कर चुकी थी।

ज्ञातव्य है कि पिछले करीब एक महीने के भीतर ईडी ने छत्तीसगढ़ में चिप्स के संचालक रहे आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई के अलावा कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी समेत आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार 2 दिसंबर 2022 को मुख्यमंत्री की विशेष सहायक सचिव सौम्या चौरसिया की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के मामले में प्रदेश के अफसरशाही में हड़कंप मचा दिया है। इससे और भी मामले खुलने के कयास भी लगाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here