घटनाओँ में आयी कमी से योजना की सफलता

दंतेवाड़ा जिले में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वरार्टू (घर वापस आइये) के तहत आज 1 लाख के इनामी सहित कुल 10 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के आत्मसमर्पण कर दिया है।
सभी आत्मसमर्पित नक्सली जिले के प्रतिबंधित नक्सली संगठन के मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रीय युवा सदस्य थे। जिनमे बंडी उर्फ कोल्ला मडकम, मिलिशिया प्लाटून कमांडर था और उस पर 1 लाख रूपए का इनाम था, वहीं अन्य 09 नक्सली मिलिशिया सदस्य के तौर पर सक्रीय थे। पुलिस के मुताबिक लोन वरार्टू अभियान के तहत जिले में अब तक 145 ईनामी नक्सली सहित कुल 578 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और वे समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

दंतेवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सलियों में 1 एक लाख का ईनामी मलांगेर एरिया कमेटी अन्तर्गत बुरगुम पंचायत मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर बण्डी उर्फ कोल्ला मड़काम उम्र 30 वर्ष निवासी बुरगुम पेरमापारा थाना अरनपुर, नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य सोना मड़काम उम्र लगभग 53 वर्ष निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर, नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य हेमन्त कवासी उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर, नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य दुड़वा कोर्राम उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर, नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य मासा मण्डावी उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर, नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य लखमा मण्डावी उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी नीलावाया मल्लापारा थाना अरनपुर, नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य नंदा माड़वी उम्र लगभग 33 वर्ष निवासी नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर, नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य देवा उर्फ दीपक कश्यप उम्र लगभग 31 वर्ष निवासी नीलावाया गोरेर्पारा थाना अरनपुर, नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य मासा माड़वी उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर तथा नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य बुधरा कश्यप उम्र लगभग 36 वर्ष निवासी नीलावाया पटेलपारा थाना अरनपुर शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here