तस्वीर प्रतीकात्मक
सूरजपुर। गर्मियों के मौसम के साथ जंगली जानवरों के हिंसक होने की खबरें बढ़ जाती हैं, सोमवार की सुबह लकड़ी लेने जंगल गए तीन युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ ने तीनों युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाघ के हमले में गंभीर रूप से घायल एक युवक की अस्पताल लाते समय मौत हो गई एवं दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लाक अंतर्गत कालामांजन गांव की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ओड़गी ब्लाक के कालामांजन गांव निवासी तीन युवक समय लाल पिता रूप साय (33), कैलाश सिंह पिता दादू सिंह (35) एवं राय सिंह पिता रुज बिहारी (27) वर्ष सोमवार की सुबह लकड़ी लेने के लिए गांव से लगे जंगल में गए थे। गांव की सीमा से करीब तीन सौ मीटर दूर जंगल में पहले से मौजूद बाघ ने तीनों युवकों पर हमला बोल दिया।