मुख्यमंत्री की बजट घोषणा अब वित्त विभाग की स्वीकृति के साथ क्रियान्वयन की तैयारी
रायपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के दूरस्थ इलाकों के उच्च शिक्षा की पहुँच बनाने के लिये 15 नए कॉलेजों की स्वीकृति दी है। उच्च शिक्षा विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। साथ ही नए 495 पदों की भी वित्त विभाग ने अनुमोदन दे दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने अपने बजट में इसकी घोषणा की थी।
वित्त विभाग के अनुमोदन होने से अब इनके आगामी जुलाई सत्र से खुलने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं। प्रदेश के ग्रामीण अंचलों के छात्रों को निश्चित रूप से इनका लाभ मिलेगा। जालबांधा , नांदघाट, लोहंडीगुड़ा, कुटरू, छोटे डोंगर, धनोरा , घोटिया, रघुनाथनगर, रनहत, पोड़ी बचरा, धौरपुर, दाढ़ी, देवर बीजा, सक्ती, बाजार अतरिया में इन महाविद्यालयों के खुलने से उच्च शिक्षा का विकेंद्रीय करण होगा।