अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ अमलीडीह कालेज के छात्र छात्राओं ने  तालाब के किनारों की सफाई की , आम जनता को जागरूक किया गया

रायपुर, 2 अक्टूबर 2023, गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री जयंती के दिन शासकीय नवीन महाविद्यालय, अमलीडीह रायपुर द्वारा आज मरीन ड्राइव, तेलीबांधा, रायपुर में डा. अविनाश कुमार लाल के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ, जिसमें सर्वप्रथम रघुपति राघव राजा राम भजन गा कर सुबह 6.55 को प्रभात फेरी तालाब के किनारे – किनारे निकाली गईं फिर लोगों को स्वच्छता का महत्व एवम पॉलिथीन के विरोध ‘पॉलिथिन भूत’ का प्रदर्शन करते हुए जागरुकता की रोचक प्रभावशील रैली निकाली गईं, मतदाता जागरुकता पर नुक्कड़ नाटिका की प्रस्तुति दी . “हम होंगे कामयाब” गीत के साथ रोड और तलाब के किनारे साफ़ सफाई की गई, मद्य निषेध पर नारे लगाए गए, कार्यक्रम की शुरूआत “रघुपति राघव राजा राम” भजन से की गई तथा कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान के साथ हुआ।


इस कार्यक्रम में अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के छत्तीसगढ़ प्रमुख सुनील साह सहयोगी राकेश सिंह, ऋचा रथ, संजय तिवारी की अहम भूमिका रही, छात्रों के उत्साह वर्धन के लिए अजीत कुकरेजा पार्षद, मदर टेरेसा वार्ड , सेवानिवृत न्यायधीश अशोक शर्मा की उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय अमलीडीह के हेडमास्टर डा. आनंद मसीह, सीनियर एडवोकेट वंदना लाल, महाविद्यालय स्टॉफ में अलका मेहता, डा हेमंत सिरमोर, डा. स्वाति शर्मा, प्रो. अदिति थवाईत,डा. हेमलता साहू, प्रो सोनम बैस, डा. शबनम, प्रो. यामिनी साहु, पुरुषोत्तम साहू और गुरूचरण जी की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here